बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बलिया थाना क्षेत्र के साहपुर-ताजपुर दियारा अपने पति के साथ ससुराल जा रही महिला गायब हो गयी. जिसको लेकर पीड़ित पति ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर महिला की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. स्थानीय थाना में दिये आवेदन में पीड़ित पति लुरक साह ने बताया है कि बुधवार की दोपहर अपने ससुराल कुरहा से पत्नी एवंतीन माह की बच्ची को लेकर साहपुर जा रहा था.
रास्ते में चमड़िया मैदान गेट के समीप पत्नी एवं बच्ची को बिठाकर बलिया बाजार सामान खरीदने गयी. कुछ देर बाद जब सामान लेकर चमरिया मैदान के पास पहुंचा तो वहां पत्नी नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर वापस ससुराल कूरहा गया. जहां भी पत्नी का पता नहीं चला. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पति के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर थाना में महिला की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कर लिया गया है.