बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीया छात्रा को पड़ोसी ने कोचिंग से अगवा कर सुनसान जगह खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना 21 दिसंबर की है. थाने में आवेदन देने के बाद भी अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पीड़ित परिवार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है. आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. शुक्रवार को मामला मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस आनन-फानन में नये सिरे से आवेदन देने की बात कही.
पीड़िता के भाई ने बताया कि 21 दिसंबर को उसकी नाबालिग बहन अझौर स्थित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने गयी थी. तभी उसके पड़ोसी शंकर साह ने कॉन्वेंट में जाकर उसकी बहन को बहला-फुसला कर अगवा कर लिया और बहियार में ले जाकर गलत काम किया. बच्ची ने शोर मचाया तो बगल में घास काट रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. लोगों को आते देख आरोपित फरार हो गया. लोगों ने बच्ची को घर पहुंचाया. जहां, आपबीती परिजनों को सुनायी.
पीड़ित परिजनों ने जनप्रतिनिधियों को घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी. जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह देते हुए थाना भेज दिया. पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन भी दिया लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से परिजनों व ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है. सदर एसडीपीओ सह एएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि मीडिया के जरिये घटना की सूचना प्राप्त हुई है. आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.