चोरी की मोबाइल के साथ रेलकर्मी की पत्नी सहित दो गिरफ्तार

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के बरौनीमें जीआरपी बरौनी ने शनिवार की शाम चोरी की मोबाइल के साथ रेलकर्मी की पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाने में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. जीआरपी बरौनी ने बताया कि 22 अक्तूबर को नवादा जिला के मिर्जापुर गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 10:49 PM

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के बरौनीमें जीआरपी बरौनी ने शनिवार की शाम चोरी की मोबाइल के साथ रेलकर्मी की पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाने में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. जीआरपी बरौनी ने बताया कि 22 अक्तूबर को नवादा जिला के मिर्जापुर गांव निवासी नवल कुमार सिन्हा अपनी पत्नी और बेटी के साथ सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे. बरौनी जंक्शन से ट्रेन खुलते ही शातिर लिफ्टर झपट्टा मारकर रेलयात्री की सामानों से भरा पर्स छीनकर भाग गया. रेलयात्री की पर्स में तीन हजार रुपये नकदी, सोने के गहने, मोबाइल, बैंक की एटीएम कार्ड सहित कई जरूरी कागजात थे.

जीआरपी ने 29 दिसंबर की शाम में बरौनी जंक्शन के दक्षिणी टिकट बुकिंग कार्यालय के निकट संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक लिफ्टर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान बलिया बेगूसराय निवासी दिलीप महतो उर्फ मिथुन के रूप में की गयी. पुलिस ने शातिर बदमाश की निशानदेही और मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर आंबेडकर कॉलोनी बरौनी में छापेमारी कर बरौनी दो पंचायत निवासी रेलकर्मी गोल्डेन यादव की पत्नी मीरा देवी को चोरी की मोबाइल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिए. पीड़ित रेलयात्री की शिकायत पर घटना के संबंध में जीआरपी थाने में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है. रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version