15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा जेल में दांत दर्द से परेशान, इस वजह से डाॅक्टरों ने दांत को निकालने से किया इन्कार

बेगूसराय : आर्म्स एक्ट के मामले में बिहार के बेगूसराय जेल में बंद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा दांत के दर्द से परेशान चल रही है. जिसके बाद सदर अस्पताल मेंउन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरोंकीटीम ने उनका चेकअप किया. हालांकि, डॉक्टरों ने मंजू वर्मा काब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ रहने के कारण उनके […]

बेगूसराय : आर्म्स एक्ट के मामले में बिहार के बेगूसराय जेल में बंद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा दांत के दर्द से परेशान चल रही है. जिसके बाद सदर अस्पताल मेंउन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरोंकीटीम ने उनका चेकअप किया. हालांकि, डॉक्टरों ने मंजू वर्मा काब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ रहने के कारण उनके दांत को निकालने से इन्कार कर दिया. आज दूसरी बार जेल से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची मंजू वर्मा दांत दर्द से इतनी परेशानदिखी कि डॉक्टर ने जब उनके दांत को निकालने से इन्कार कर दिया तो वे अस्पताल में ही रो पड़ी.

दांत दर्द से परेशान मंजू वर्माने जेल सुपरिटेंडेंट से भी मिलकर अच्छे इलाज की मांग की थी. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि प्रेशर के बावजूद मुजफ्फरपुरबालिकागृह कांड में उनके पति चंद शेखर वर्मा को दोषी नहीं पाया और निर्दोष साबित किया है. इसके लिए वह सीबीआई को धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा कि वे दांत दर्द से परेशान हैंऔर बीपी बढ़ा हुआ है.साथ ही पल्स रेट और हार्टबीट भी बढ़ा हुआ है इसलिए अस्पताल दिखाने आयी हैं.

गौर हो कि मंजू वर्मा और उनके पति चंद शेखर वर्मा आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद हैं. पिछले दिनों बेगूसराय कोर्ट में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की पेशी हुई थी. कोर्ट में पेशी के दौरान मंजू वर्मा ने मीडिया से कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वह कमजोर वर्ग से हैं और एक औरत हैं इसलिए उन्हेंचार माह से प्रताड़ित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें