बच्चे और पत्नी के सामने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत महना पंचायत के वार्ड एक में व्यवसायी राजेश कुमार साह(39) को दो अज्ञात अपराधियों ने घर में शुक्रवार की देर रात घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 4:59 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत महना पंचायत के वार्ड एक में व्यवसायी राजेश कुमार साह(39) को दो अज्ञात अपराधियों ने घर में शुक्रवार की देर रात घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं छानबीन के क्रम में पुलिस को घटनास्थल से एक खाली खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक पिलेट(गोली का सिर्फअगला भाग) बरामद किया है. इस घटना के विरोध में व्यवसायी संघ ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम महना स्थित घर सह गोदाम के बाहर खड़ी ट्रक से आये तेल के डिलीवरी को राजेश की देखरेख में उतारा जा रहा था. इस काम में तीन स्थानीय मजदूर की मदद तेल के कनस्तर को ट्रक से निकालकर गोदाम में रख रहे थें. इसी दौरान चार की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों में से दो लोगों ने तीनों मजदूरों को गेट के बाहर रोक लिया और हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी देते हुए चुपचाप खड़े रहने को कहा. उसके बाद दो अपराधी घर के अंदर घुस गये और राजेश को देखते ही उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी.

पिता के कमरे में हल्ला सुनकर उसका बेटा अमन वहां पहुंचा तो अपराधियों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर घर के अंदर रखे पैसे देने को कहा. राजेश ने टेबल पर झोले में रखे सारे पैसे उसके सुपुर्द कर दिया. इस बीच घर में खाना बना रही पत्नी भी वहां पहुंची और पति को छोड़ देने की विनती करती रही लेकिन अपराधियों ने उसकी एक न सुनी और जाते-जाते दो गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर सभी फरार हो गये.

घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेते हुए एएसपी अमृतेश कुमार ने डीएसपी मुख्यालय कुंदन कुमार, बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया है. वहीं, बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी फुलेना कुंवर, फुलवडि़या ओपी प्रभारी विवेक भारती व एफसीआइ प्रभारी राजीव रंजन कुमार के साथ रात्रि में अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

Next Article

Exit mobile version