#Pulwama Attack : PM मोदी बोले, मेरे दिल में भी दहक रही है वही आग

बरौनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 2:45 PM

बरौनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ पंक्तियां बोलकर अपना भाषण शुरू किया और पुलवामा हमले में मारे गये राज्य के दो जवानों को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं बिहार के दो शहीद संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि देता हूं. जो लोग यहां एकत्रित हुए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपके दिलों में जो आग दहक रही है मेरे दिल में भी वही आग दहक रही है.’ इस पर भीड़ ने उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़ें… PM मोदी ने दी बिहारको दी पटना मेट्रोसमेत 33,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Next Article

Exit mobile version