23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पर बिफरे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- सिद्धू को पार्टी से निकाल देना चाहिए

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी को लेकर उन्हें कांग्रेस से निष्कासित करने की रविवार को मांग की. सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्पष्टीकरण देना चाहिए, राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए और सिद्धू को अपनी पार्टी से निष्कासित कर देना […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी को लेकर उन्हें कांग्रेस से निष्कासित करने की रविवार को मांग की. सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्पष्टीकरण देना चाहिए, राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए और सिद्धू को अपनी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.” उन्होंने क्रिकेटर से नेता बने एवं पंजाब के मंत्री की एक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर यह कहा.

- Advertisement -

मालूम हो कि सिद्धू ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि क्या पाकिस्तानी भूमि पर आतंकी गतिविधियों के संरक्षण के लिए समूचे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. सिंह ने छह कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के केंद्र के फैसले की भी सराहना करते हुए कहा कि वे लोग देशद्रोही हैं, लेकिन उनके साथ मेहमानों जैसा बर्ताव किया जा रहा. वक्त आ गया है कि उनके साथ वैसा सलूक किया जाये, जिसके देशद्रोही हकदार हैं.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें