हाथ-पांव बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई
बखरी : थाना क्षेत्र के गंगरहो गांव में सोमवार को दो युवकों ने घर के आंगन में एक युवक को हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. लोगों को कहने के बावजूद दोनों युवकों ने लोगों की एक नहीं सुनी. जब तक पुलिस नहीं पहुंची तब तक लात- घूंसे व डंडे की बौछार करते रहा. […]
बखरी : थाना क्षेत्र के गंगरहो गांव में सोमवार को दो युवकों ने घर के आंगन में एक युवक को हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. लोगों को कहने के बावजूद दोनों युवकों ने लोगों की एक नहीं सुनी. जब तक पुलिस नहीं पहुंची तब तक लात- घूंसे व डंडे की बौछार करते रहा. बंधक बना युवक गंगरहो गांव निवासी कारी राय का पुत्र जीबछ राय है.
वहीं मारपीट कर रहे युवक गंगरहो गांव के ही राजा राम राय का पुत्र सुशील कुमार तथा गढ़पुरा के रामविलास राय का पुत्र विक्रम कुमार है. वहीं लोगों ने बताया कि जीबछ अपने इ-रिक्शा चालक परिवार का भरण-पोषण करता है. घटना के समय जीबछ अपने घर के पास रिक्शा लगा रहा था, तभी उसका रिक्शा सुशील की मोटरसाइकिल में सट गया.
इसके बाद दोनों में गाली-गलौज होते- होते मारपीट में बदल गया. इसी वक्त दोनों युवकों ने जीबछ को पकड़ लिया और सड़क से खिंचते हुए अपने घर के आंगन ले आया और हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की गयी. घटना के समय रिक्शा चालक के नाक- मुंह से काफी खून निकल रहा था और वह जान बचाने की गुहार लगा रहा था. लेकिन स्थिति को देख आसपास के लोगों सटने की हिम्मत नहीं कर रहे थे.
हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही बंधक बने युवक को कब्जे में लेकर बखरी इलाज के अपने साथ ले गये. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गयी .