पाकिस्तान पर वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लोगों ने मनाया जश्न बेगूसराय

बेगूसराय : भारत की अपनी अलग सभ्यता और संस्कृति रही है. अगर इस सभ्यता व संस्कृति पर किसी की बुरी नजर लग जाती है तो भारत के एक-एक लोग इसका जवाब देने के लिए भी तैयार रहते हैं. कुछ इसी तरह का जवाब मंगलवार को भारतीय वायुसेना के जवानों ने कर दिखाया है, जिससे हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 4:01 AM

बेगूसराय : भारत की अपनी अलग सभ्यता और संस्कृति रही है. अगर इस सभ्यता व संस्कृति पर किसी की बुरी नजर लग जाती है तो भारत के एक-एक लोग इसका जवाब देने के लिए भी तैयार रहते हैं. कुछ इसी तरह का जवाब मंगलवार को भारतीय वायुसेना के जवानों ने कर दिखाया है, जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है. गांव से लेकर शहर तक उत्सवी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है.

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से लोगों के दिलों में काफी आक्रोश था. उसके बाद से हर दिन लोगों की इसी बात की प्रतीक्षा थी कि भारतीय सेना कब आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करती है.
मंगलवार को सुबह-सुबह जैसे ही लोगों को पता चला कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की तो लो गांव से लेकर शहर तक हर आदमी का सीना फक्र से तन गया. इसके बाद लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इसका जश्न मनाया. लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल पड़े. एक-दूसरे को मिठाई खिलायी और रंग-गुलाल लगाकर बोले, भारत माता की जय.
अहले सुबह जैसे ही लोगों ने दूरदर्शन व सोशल मीडिया से मुखातिब हुए और भारतीय सेना के द्वारा आंतकवादियों के शिविर को ध्वस्त करने की खबरें प्रकाशित होने लगीं. वैसे ही लोग अपने घर व बाहर के सभी कार्यों को छोड़ कर दूरदर्शन व सोशल मीडिया से चिपके रहे.
खेत-खलिहान से लेकर चौक-चौराहों और गांव की गलियों तक एक ही चर्चा और भारतीय सेना की तारीफ के साथ-साथ इस कार्रवाई की सराहना करते हुए लोग नहीं थक रहे थे. छोटे-छोटे बच्चों के मन में भी अजीब सा उत्साह दिखाई पड़ रहा था.
पिछले 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बेगूसराय में हुआ था और उस कार्यक्रम मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक स्वर से कहा था कि जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी है. उसी समय लोगों को यह लग रहा था कि भारत अपने वीर सैनिकों की शहादत का बदला जरूर लिया जायेगा. इससे लोगों में खुशी की लहर है.
एक साथ मनायी होली और दीवाली
भारतीय सेना के द्वारा आतंकवादियों पर की गयी कार्रवाई के बाद जगह-जगह एक साथ होली व दीवाली मनायी गयी. जगह-जगह लोगों ने जहां जमकर आतिशबाजी की, वहीं रंग-गुलाल लगाकर होली का नजारा प्रस्तुत किया.
वहीं शहर के विभिन्न कॉलेज में भी छात्र-छात्राओं ने इस कार्रवाई पर जमकर खुशी का इजहार करते हुए श्हर में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भी खुशी का इजहार किया और भारत माता की जय हो के नारे लगा कर हौसला को बढ़ाया . एक-दूसरे को िमठाई िखलायी.

Next Article

Exit mobile version