14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय : 20 से अधिक जगहों पर सुना पीएम का संवाद

बेगूसराय : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान जिले में 20 से भी अधिक जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री से संवाद कार्यक्रम को देखा व सुना गया. बेगूसराय नगर भाजपा के द्वारा काली स्थान चौक स्थित सन्नी इंटरप्राइजेज के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना. मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय […]

बेगूसराय : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान जिले में 20 से भी अधिक जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री से संवाद कार्यक्रम को देखा व सुना गया.
बेगूसराय नगर भाजपा के द्वारा काली स्थान चौक स्थित सन्नी इंटरप्राइजेज के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना. मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आज संपूर्ण राष्ट्र के लगभग 15000 जगहों पर प्रधानमंत्री से सीधे संवाद के रूप में मनाया जा रहा है.
जिसमें प्रधानमंत्री एक करोड़ से भी अधिक बूथ वर्कर्स से संवाद स्थापित कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में नयी इच्छाशक्ति व कर्तव्यनिष्ठा से चुनावी समर में उतरने को प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि आज महासंवाद के इस कार्यक्रम से संपूर्ण राष्ट्र में भाजपा व उनके घटक दलों में नयी ऊर्जा का प्रवाह हुआ है.
मौके पर मौजूद लोकसभा प्रभारी डॉ रामसागर सिंहने कहा कि आज हमसबों ने महासंवाद के जरिये राष्ट्र के कोने-कोने से भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल की बात सुनी व उन बातों पर अपने प्रधानसेवक का दिशा निर्देशन पाकर नवशक्ति संचार से अपने कार्यों को संपादित करने में लगेंगे .
भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत यह महासंवाद भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बनायेगा.
वहीं मौके पर मौजूद लोकसभा मीडिया प्रभारी बब्बन कुमार पवन व सुमित सन्नी ने कहा कि एक मजबूत सरकार के ठोस नीति निर्धारण का ही नतीजा है कि आज संपूर्ण विश्व भारतीय एकता अखंडता पर पड़ोसी मुल्क की बुरी नजर के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है.
मौके पर अनिल भारती, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू ,वंदना सिंह, मिथिलेश सिंह ,संजीव सिंह,अनिता देवी ,शशिकांत दास, आशुतोष पोद्दार, राम कल्याण सिंह, विश्वनाथ सिंह, निरंजन सिंह, आलोक बंटी, रमेश कुमार, राकेश पांडेय,अनिल रमन, मीना देवी, सरिता देवी, वीणा देवी, उमेश ठाकुर सहित अनेक बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड के सूजा भर्रा में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संकल्प को सुना.
मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप पाठक, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अजय साहू, भाजपा जिला मंत्री कुंदन भारती, रत्नेश गौतम, अरुण भारती, सत्यनारायण मिश्र, बाबूसाहेब शर्मा, संजीव साह, अमित मिश्रा, राहुल गौतम, संतोष राय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel