पुलवामा हमले में शहीद रतन ठाकुर के परिवार को सौंपी गयी राशि
बेगूसराय : पुलवामा हमले में शहीद रतन ठाकुर के परिवार को सांत्वना देने व बेगूसराय के युवाओं के द्वारा चंदे के माध्यम से जमा की गयी राशि को शहीद के परिवार तक पहुंचाने के लिए बेगूसराय के एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय के युवाओं की एक टोली कल रात्रि में शहीद के […]
बेगूसराय : पुलवामा हमले में शहीद रतन ठाकुर के परिवार को सांत्वना देने व बेगूसराय के युवाओं के द्वारा चंदे के माध्यम से जमा की गयी राशि को शहीद के परिवार तक पहुंचाने के लिए बेगूसराय के एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय के युवाओं की एक टोली कल रात्रि में शहीद के भागलपुर स्थित घर कहलगांव पहुंचा व चंदे के माध्यम से जमा की गयी कुल राशि 2,66,220 रुपये अमृतेश कुमार के हाथों शहीद की पत्नी को सौंपा गया.
युवाओं की टोली में बेगूसराय के जाने-माने डॉ निशांत रंजन ,अधिवक्ता नीरज देव , शशिकांत कुमार, रोशन कुमार,अजित भारद्वाज सहित अन्य थे. शहीद के परिवार को देखते ही बेगूसराय से पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. बेगूसराय के एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय के प्रबुद्धजनों ने शहीद के परिवार की मदद करने का निश्चय किया.
और मुझे भी इस पुनीत कार्य में भाग लेने का अवसर मिला जिसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं. उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना खुद का सम्मान है. डॉ निशांत रंजन ने कहा कि व्यक्ति, समाज और इस देश की रक्षा कर रही हमारी सभी सेना और पुलिस के सभी जवानों के प्रति हम अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. उनके बलिदान के प्रति अपनी श्रद्धा और संवेदना अर्पित करते हैं.