विवाद में घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट
बेगूसराय : बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े घर में घुस कर मारपीट, लूटपाट एवं छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर नारेपुर पश्चिम निवासी स्व सरयुग महतो की पत्नी उषा देवी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत […]
बेगूसराय : बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े घर में घुस कर मारपीट, लूटपाट एवं छेड़खानी करने का मामला सामने आया है.
मामले को लेकर नारेपुर पश्चिम निवासी स्व सरयुग महतो की पत्नी उषा देवी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि बुधवार की दोपहर अचानक नारेपुर निवासी छठू महतो का पुत्र सनोज कुमार और मनोज कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे से लैस हो कर मेरे घर पर आया.
घर में रखा पेटी बक्सा और घर की दीवार तोड़ने लगा. उन लोगों के उग्र रूप को देख कर मैं अपनी बेटी के साथ किसी प्रकार अपनी जान बचा कर वहां से भागने में सफल हुए. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि उक्त दोनों ही युवक अापराधिक प्रवृत्ति के हैं.
वहीं एक अन्य घटना में नारेपुर निवासी विकास कुमार महतो ने भी उक्त दोनों आरोपित युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बछवाड़ा थाने में शिकायत की है.
अपने आवेदन में विकास कुमार ने कहा है कि वह बुधवार को नारेपुर निवासी स्व. सरयुग महतो के घर पर अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ राजमिस्त्री का काम कर रहा थे. तभी उक्त दोनों आरोपित अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचे और सभी मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट का विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमारा औजार रॉड कटर मशीन, ड्रिल मशीन, छेनी, हथौड़ी, करनी आदि लेकर भाग निकले. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है.