दहेज के लिये बहू की हत्या कर शव को छिपाया, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के बलिया में दहेज के लिये बहू की हत्या कर शव छिपा देने का सनसनीखेज मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. जिसको लेकर समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर निवासी पीड़िताके भाई ने बलिया थाना में आवेदन देकर पति, सास-ससुर एवं देवर पर हत्या कर शव छुपाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 3:59 PM

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के बलिया में दहेज के लिये बहू की हत्या कर शव छिपा देने का सनसनीखेज मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. जिसको लेकर समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर निवासी पीड़िताके भाई ने बलिया थाना में आवेदन देकर पति, सास-ससुर एवं देवर पर हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

इस संबंध में पीड़ित भाई प्रेम प्रकाश पोदार ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि अपनी बहन दीपा कुमारी की शादी वर्ष 2001 में हिंदू रीति रिवाज के साथ बलिया बाजार पटेल चौक निवासी भोला पोदार के पुत्र संजीव कुमार पोदार के साथ किया था. जिसमें उपहार स्वरूप बहन को पांच लाख 51 हजार रुपये नगद एवं 100 ग्राम सोने का जेवर व एक मोटरसाईकल दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा दीपा कुमारी को अपने मैके से और दहेज मांग कर लाने के लिये प्रताड़ित किया जाता था.

बहन के द्वारा इस बारे में जानकारी दिये जाने पर कई बार समझा बुझाकर समझौता भी कराया गया. पीड़ित भाई ने बताया कि 26 फरवरी को उसके मोबाइल पर बहन का फोन आया जिसमें उसने सास के द्वारा लोहे का रॉड गर्म कर मारने एवं पति द्वारा फांसी लगाने की कोशिश किये जाने की बात बतायी गयी. जिसके बाद दो मार्च को बलिया पहुंच बहन के बारे में पता किया तो पता चला कि उसके पति संजीव कुमार पोदार, सास, ससुर भोला पोदार, देवर राजीव पोद्दार के द्वारा षड्यंत्र रच हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version