सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
साहेबपुरकमाल : सोमवार को अहले सुबह एनएच 31 पर रघुनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो जाने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत चकहुसैनी गांव के ललन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. […]
साहेबपुरकमाल : सोमवार को अहले सुबह एनएच 31 पर रघुनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो जाने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत चकहुसैनी गांव के ललन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. परिवार वालों को सोमवार की सुबह ज्यों ही यह खबर मिली कोहराम मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों के अनुसार अमित रविवार की शाम बेगूसराय में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए बीआर-34सी 4929 नंबर की बाइक से निकला था. सोमवार की सुबह करीब तीन बजे वह बाइक से घर वापस आ रहा था.
तभी रघुनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवध-तिरहुत स्थित असुरारी चौराहे के समीप रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना पर बरौनी थाना की रात्रि गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र कादराबाद गांव निवासी स्व सीताराम साह के पुत्र रौशन कुमार सोनी के रूप में की गयी. आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
खुशी का माहौल गम में बदल गया
जहां घर में शादी की चहल-पहल और खुशी का माहौल था, वहां सड़क हादसे में मौत की सूचना से कोहराम मच गया. हर तरफ मातम पसर गया. वहीं पुलिस को दिये आवेदन में मृतक के भाई राजीव कुमार रौशन ने बताया है कि हमारा भाई रौशन कुमार सोनी अपनी बाइक से शादी समारोह में भाग लेने बरात जा रहा था.
उसी क्रम में बरौनी थाने के समीप असुरारी चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए बरौनी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के भाई राजीव कुमार रौशन के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 96/19 के तहत अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
ट्रेन से कट कर युवक की गयी जान
बेगूसराय. बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां-सनहा के बीच ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी.जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारूण रशीद ने बताया कि सोमवार की सुबह ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.सूचना मिलते ही शव को घटना स्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
हाइवा और बाइक में टक्कर, दो युवक जख्मी
पटना सिटी. अगमकुआं थाना के बड़ी पहाड़ी जीरो माइल पर हाइवा व बाइक में टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक चालक व सवार सुजीत व मंजीत जख्मी हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ने बताया कि बेगूसराय के रहने वाले हैं. यहां काम से आये थे. इसी दरम्यान यह हादसा हो गया.