बेगूसराय : पिंटू ने शहादत देकर सूबे का मान बढ़ाया : सुशील मोदी

बखरी (बेगूसराय) : पिंटू सिंह की शहादत ने बिहार का मान बढ़ाया है. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उक्त बातें डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मंगलवार को शहीद पिंटू के बगरस ध्यानचक्की स्थित आवास पर परिजनों से मिलने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि पिंटू की कमी को पूरा तो नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 5:49 AM

बखरी (बेगूसराय) : पिंटू सिंह की शहादत ने बिहार का मान बढ़ाया है. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उक्त बातें डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मंगलवार को शहीद पिंटू के बगरस ध्यानचक्की स्थित आवास पर परिजनों से मिलने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि पिंटू की कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता. इनके साथ प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा भी आये थे. दोनों ने शहीद की पत्नी अंजू देवी का हालचाल लिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ हैं.

सुरक्षा घेरा तोड़ ग्राउंड में पहुंचा फैन : धौनी ने पहले भगाया, फिर छकाया, तब गले लगाया

नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब महेंद्र सिंह धौनी का एक फैन मैदान के अंदर घुस गया और धौनी की ओर दौड़ा. धौनी ने भी इस पल का भरपूर लुत्फ उठाया और पहले उस युवक को देखकर भागने लगे, फिर उसे छकाया और अंत में जाकर उसे गले लगा लिया.

गले लगने के बाद उस युवक ने धौनी के पैर भी छुए. धौनी को इस तरह भागते देख टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी एंज्वाय करते दिखे. हालांकि बाद में पुलिस के जवान ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर लेकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version