गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले कांस्टेबल को भेजा गया जेल
गढ़हारा : 11वीं आरपीएसएफ बटालियन में दो कांस्टेबल के बीच हुई गोलीबारी की जांच करने मंगलवार की शाम डीआइजी एसके मिश्र एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक शिव चतुर्वेदी मुख्यालय गढ़हारा पहुंचे. इस दौरान जांच में पहुंचे अधिकारियों ने घटना के संबंध में पूछताछ की. तत्पश्चात परिसर समेत पोस्ट, कार्यालय, शस्त्रगार एवं शयनकक्ष का निरीक्षण कर […]
गढ़हारा : 11वीं आरपीएसएफ बटालियन में दो कांस्टेबल के बीच हुई गोलीबारी की जांच करने मंगलवार की शाम डीआइजी एसके मिश्र एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक शिव चतुर्वेदी मुख्यालय गढ़हारा पहुंचे. इस दौरान जांच में पहुंचे अधिकारियों ने घटना के संबंध में पूछताछ की.
तत्पश्चात परिसर समेत पोस्ट, कार्यालय, शस्त्रगार एवं शयनकक्ष का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिया. डीआइजी श्री मिश्रा ने कहा कि जवानों के बीच हुई आपसी विवाद व गोलीबारी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जवानों को आपसी विवाद से बचना चाहिए .उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कोर्ट ऑफ इनक्वायरी जारी रहेगा. जांच में दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सुरक्षा सम्मेलन में डीआइजी ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है. मालूम हो कि बीते 4 फरवरी को 11 वीं आरपीएसएफ( बटालियन) मुख्यालय गढ़हारा परिसर में अस्त्र-शस्त्र रखरखाव(क्वार्टर गार्ड) के दौरान शादी तोड़वाने के आरोप में यूपी के मनोज कुमार भारती ने उसी शहर के लोकेश कुमार पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. वहीं सुरक्षा सम्मेलन में मौके पर मौजूद जवानों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया. डीआइजी श्री मिश्रा ने कहा कि रेलवे के साथ राष्ट्र के प्रति सजग और गंभीर रहना हम सब का नैतिक कर्तव्य है. वहीं मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने कहा कि दायित्व निर्वहण करना जवानों का परम कर्तव्य है. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार भारती को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है.