250 लाभुकों के बीच सोलर लैंप वितरित
बरौनी : बरौनी प्रखंड के मोसादपुर ग्राम पंचायत राज भवन पर बरौनी रिफाइनरी बरौनी के सौजन्य से देवना, जैमरा और हरपुर गांव के 250 लाभुकों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया.... इस कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी के एचआर प्रबंधक नीरज कुमार, मुखिया मो सलीम खान, वार्ड सदस्य रब्बो खातून, हशिमत खातून, नजमा खातून, […]
बरौनी : बरौनी प्रखंड के मोसादपुर ग्राम पंचायत राज भवन पर बरौनी रिफाइनरी बरौनी के सौजन्य से देवना, जैमरा और हरपुर गांव के 250 लाभुकों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी के एचआर प्रबंधक नीरज कुमार, मुखिया मो सलीम खान, वार्ड सदस्य रब्बो खातून, हशिमत खातून, नजमा खातून, मुस्तरी खातून, रवींद्र कुमार, रूपेश कुमार, नुरुल्लाह खान, मो मासूम खान, नूरुद्दीन खान उपस्थित थे. मुखिया मो सालीम खान ने कहा कि मोसादपुर पंचायत बरौनी रिफाइनरी के बाउंड्री से बिल्कूल सटा हुआ पंचायत है.
उन्होंने एचआर प्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि समय-समय पर पंचायत के ग्रामवासियों को शिक्षा, शौचालय, विद्यालय के विकास के लिए मदद करती है. गत वर्ष उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैमरा में डेस्क और उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवना के प्रांगण मे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है. छात्रों को पढ़ाई के लिए अनुदान देकर सराहनीय कार्य करती रहती है. एचआर प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि उद्योग के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहण भी हम बखूबी करते आ रहे हैं.
