पंचायत वार्ड सदस्य-पंच संघ ने आयोजित किया कार्यक्रम

बरौनी : बरौनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत वार्ड सदस्य-पंच संघ मैदा बभनगामा द्वारा योजनाओं में अनियमितता समेत चार सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया सीता देवी तथा संचालन वार्ड सदस्या रीना देवी ने किया. इस मौके पर संघ के संस्थापक सह प्रदेश मुख्य संरक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 7:25 AM

बरौनी : बरौनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत वार्ड सदस्य-पंच संघ मैदा बभनगामा द्वारा योजनाओं में अनियमितता समेत चार सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया सीता देवी तथा संचालन वार्ड सदस्या रीना देवी ने किया.

इस मौके पर संघ के संस्थापक सह प्रदेश मुख्य संरक्षक योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि सरकार मार्च 2019 तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली-गली पक्कीकरण योजना का कार्य अस्सी प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है.
बावजूद मुखिया के कमीशनखोरी के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेइ व पंचायत सचिव की मिलीभगत से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अधिकार का हनन किया जा रहा है. इससे सम्बंधित अधिकारियों की शिकायत करने पर जांच और कार्रवाई के बदले पिछले दो वर्षों से टालमटोल किया जा रहा है.
मुखिया पर लगाया आरोप:पंचायत के वार्ड संख्या- 5 की रीना देवी ने बताया कि हस्ताक्षरित चेकबुक व रजिस्टर देखने के नाम पर मुखिया मनोज चौधरी ने ले लिया. जबकि इनका वार्ड दो वर्ष पहले ही योजना के लिए चयनित हो चुका है. वहीं उपमुखिया सीता देवी ने आरोप लगाया कि मुखिया ने मेरे वार्ड संख्या- 12 में सात निश्चय योजना के तहत होने वाले काम को पंचम वित्तीय से जबरन करवा लिया.
वार्ड संख्या-नौ की सदस्या पार्वती देवी ने आरोप लगाया कि वार्ड में काम के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने में मुखिया के द्वारा टालमटोल किया जाता है. पंचायत की किसी योजना के काम में प्राक्कलित राशि का सूचना पट्टिका भी नहीं लगायी जाती है. वहीं दो वर्ष पहले वार्ड- 8 की महिला शोभा देवी का प्रधानमंत्री आवास योजना का सिर्फ दस हजार रुपये आवास का मजदूरी मात्र मिला है. उन्हें आवास के लिए एक पैसा भी नहीं दिया गया है.
पंचायत में अधिकांश लोगों को शौचालय की राशि नहीं मिली है. कई महिलाएं राशन कार्ड के अभाव में राशन व किरासन से वंचित हैं. इस मौके पर पंसस ग्यासुद्दीन, ललितादेवी, विमल देवी, नंदनी देवी, अहिल्या देवी, फूलो देवी, माया देवी, रेणू देवी, इंदू देवी, शोभा देवी, दायवती देवी, दुलारी देवी, उषा देवी, रूपम देवी,आना देवी, उषा देवी, मंजू देवी, बबीता देवी, सुशीला देवी समेत अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं. धरना-प्रदर्शन के उपरांत बरौनी बीडीओ को चार सूत्री मांग पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version