राजद कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर दिया धरना

बेगूसराय : राज्यव्यापी आह्वान के तहत जिला राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अशोक यादव ने की. मौके पर पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग से राफेल की महत्वपूर्ण फाइलें ही उड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 7:20 AM
बेगूसराय : राज्यव्यापी आह्वान के तहत जिला राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अशोक यादव ने की. मौके पर पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग से राफेल की महत्वपूर्ण फाइलें ही उड़ जाने की बात हो रही है. यह सब क्यों हो रहा है जनता सब जानती है. देश की जनता को ज्यादा समय तक धोखे में नहीं रखा जा सकता है.
मौके पर अशोक यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच सालों में एक भी वायदे पूरे नहीं किये. युवाओं के रोजगार पर हमले से लेकर दलितों के अधिकार पर भी विभिन्न तरह के हमले किये गये. जीएसटी और नोटबंदी ने सभी छोटे कारबारियों की कमर तोड़ दी. लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये.
इस अवसर पर उन्होंने 10 मार्च को सभी प्रखंडों में प्रखंड कार्यकारिणी का गठन करने तथा 13 मार्च को सभी पंचायतों में पंचायत कार्यकारिणी का गठन कर लेने का आह्वान किया है. मौके पर हरेराम महतो, विधायक उपेंद्र पासवान, शिवजी महतो, वाल्मीकि महतो, रामप्रकाश दास, अशोक पासवान, अजय चंद्रवंशी, संजय सुमन, अर्जुन यादव, मो नौशाद, सूर्यनारायण सिंह आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version