एक करोड़ 49 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

बेगूसराय : बेगूसराय के विकास के लिए कृतसंकल्पित हूं. जनता के लिए आवश्यक छोटी योजनाएं नगर निगम से पूरी की जा रही है तो बड़ी योजना पर राज्य योजना से कुछ की स्वीकृति मिली है और कुछ के लिए प्रयासरत हूं. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 7:22 AM
बेगूसराय : बेगूसराय के विकास के लिए कृतसंकल्पित हूं. जनता के लिए आवश्यक छोटी योजनाएं नगर निगम से पूरी की जा रही है तो बड़ी योजना पर राज्य योजना से कुछ की स्वीकृति मिली है और कुछ के लिए प्रयासरत हूं. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं.
श्री सिंह 4 वार्डों में 12 योजनाओं का 1 करोड़ 49 लाख 60 हजार 465 की लागत से आधारशिला रखी. वार्ड संख्या 24 में 15 लाख 35 हजार 548, वार्ड 38 में क्रमश: 11 लाख 45 हजार 330 व 16 लाख 16 हजार 987, वार्ड 44 में 24 लाख 37 हजार 500 की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किया.
वहीं वार्ड 13 के आठ योजनाओं का भी महापौर ने शिलान्यास किया. वार्ड 13 के लिए अलका सिनेमा के पीछे शिलान्यास समारोह में 82 लाख 25 हजार 100 की योजना का एकीकृत शिलान्यास किया गया.
मौके पर उपमहापौर राजीव रंजन, बबीता देवी,14 की पार्षद रूबी देवी, 38 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार, 39 के पार्षद मंजू गुप्ता, प्रेम गुप्ता, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, पूर्व पार्षद अरविंद कुमार, प्रभाकर कुमार राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version