गढ़हारा : सहरसा से खुलकर नयी दिल्ली जा रही अप 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्व- मध्य रेल के बरौनी जंक्शन के पश्चिमी पैनल के पास विस्तारीकरण के खिलाफ शुक्रवार को आक्रोशित आंदोलनकारियों ने साढ़े तीन घंटे तक बाधित किया. इसको लेकर बरौनी जंक्शन से खुलने वाली उर्स एक्सप्रेस, जयनगर इंटरसिटी, कवि गुरु एक्सप्रेस, टाटा लिंक समेत कई अन्य ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा.
आक्रोशित आंदोलनकारियों ने सहरसा से खुलने वाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को बरौनी जंक्शन से पुन:चलाने की रेल प्रशासन से मांग करते रहे. इस दौरान आंदोलनकारी वैशाली ट्रेन के सामने रेल पटरी पर सोये रहे.
इसको लेकर यात्रा कर रहे यात्री परेशान दिखे. इसको लेकर रेल प्रशासन महकमों में हड़कंप मच गया. ट्रेन 9.35 बरौनी जंक्शन पहुंची . 9. 45 में पश्चिमी पैनल के पास आंदोलनकारियों ने ट्रेन को रोका.
इसके बाद करीब 1.10 बजे अपराह्न में वैशाली सुपरफास्ट को बरौनी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इसके पूर्व आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक रेल प्रशासन वैशाली सुपरफास्ट को पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंक्शन से चलाने का निर्णय नहीं लेगी. मांगों के समर्थन में आंदोलन एवं संघर्ष जारी रहेगा.
आंदोलनकारियों ने कहा कि वैशाली ट्रेन वर्षो से बरौनी की शान रही है. इस ट्रेन को यहां से हटाकर सहरसा से परिचालन करने से लोगों में काफी आक्रोश है. ट्रेन परिचालन बाधित होने को लेकर रेल प्रशासन समेत स्थानीय प्रशासन के बीच हडकंप मचा रहा.वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन खुलते ही रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली.
वैशाली को बरौनी जंक्शन से चलाने की करते रहे मांग
1.10 बजे अपराह्न में ट्रेन को बरौनी से किया गया रवाना
जयनगर इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों के परिचालन पर असर