11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के आरोप में पंचायत ने किया जुर्माना आत्मग्लानि में वृद्ध ने कर ली आत्महत्या

मंझौल : मंझौल पंचायत-दो के वार्ड नंबर-9 स्थित अच्छेलाल टोला में एक 65 वर्षीय वृद्ध ने गमछा से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. बताया जाता है कि चोरी करने के आरोप में हुई पंचायत के दौरान उस पर जुर्माना किया गया था. इसी जुर्माने की आत्मग्लानि से उक्त वृद्ध के द्वारा आत्महत्या कर लेने […]

मंझौल : मंझौल पंचायत-दो के वार्ड नंबर-9 स्थित अच्छेलाल टोला में एक 65 वर्षीय वृद्ध ने गमछा से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. बताया जाता है कि चोरी करने के आरोप में हुई पंचायत के दौरान उस पर जुर्माना किया गया था. इसी जुर्माने की आत्मग्लानि से उक्त वृद्ध के द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात बतायी जा रही है. मृत व्यक्ति का नाम दिनेश पोद्दार बताया जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही मंझौल ओपी अध्यक्ष राजकुमार मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद कागजी खानापूर्ति करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.
उक्त घटना के बाद से लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. सूत्रों की मानें तो संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत से लोगों के बीच हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अनसुलझी हुई पहेली बनी है. मृतक के पत्नी की मौत बहुत पहले नौकरी के दौरान ही हो गयी थी. वहीं पत्नी से कोई बच्चा नहीं होने के कारण उक्त व्यक्ति तन्हा जीवन यापन कर रहा था.
पूर्व में इस्ट इंडिया कॉटन मिल का था कर्मी :बताया जाता है कि दिनेश पोद्दार पहले इस्ट इंडिया कॉटन मिल के कंपनी में कार्यरत था. तथा पिछले पांच-छह वर्ष से पत्नी की मौत के बाद उसका भाई उमेश पोद्दार अपने साथ रखे हुआ था.
चूंकि मृतक नावल्द होने के कारण पत्नी की मौत के बाद से बिल्कुल अकेला हो गया था. तथा अकेलेपन को मिटाने के लिए धीरे-धीरे नशा का आदि हो गया. .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच लगभग एक माह पूर्व राजेंद्र सिंह उर्फ ठनठन सिंह के घर से सोने की चोरी हो गयी थी.
इस घटना में चोरी करने का आरोप मृतक दिनेश पर लगा था. इसके बाद इस मामले को ग्राम पंचायत में सरपंच के माध्यम से पंचायत भी हुई थी. पंचायत में 29 ग्राम सोने की कीमत मृतक पर सतावन हजार पांच सौ रुपये जुर्माने की राशि जमा करने की हिदायत दी गयी थी. उक्त पंचायत के बाद दिनेश ने अपने पास बची संपत्ति बेचकर जुर्माने की राशि भी अदा कर दी थी.
परंतु उसके बाद से काफी तनाव में चल रहा था. स्थानीय लोगों की मानें तो हत्या या आत्महत्या की फुसफुसाहट लोगों में चर्चा का विषय बना है. वहीं मंझौल ओपी अध्यक्ष ने बताया प्रथमदृष्टया उक्त मामला आत्महत्या का बनता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें