बेगूसराय में मुकाबला हुआ दिलचस्प, गिरिराज सिंह छह अप्रैल और CPI के कन्हैया आठ अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बेगूसराय सीट एनडीए के लिए काफी दिलचस्प हो गया है. एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह छह अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, उनके सामने सीपीआइ्र के उम्मीदवार कन्हैया कुमार हैं. कन्हैया कुमार आठ अप्रैल को अपने नामांकन का पर्चा भरेंगे. मालूम हो कि बेगूसराय में 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 4:49 PM

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बेगूसराय सीट एनडीए के लिए काफी दिलचस्प हो गया है. एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह छह अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, उनके सामने सीपीआइ्र के उम्मीदवार कन्हैया कुमार हैं. कन्हैया कुमार आठ अप्रैल को अपने नामांकन का पर्चा भरेंगे. मालूम हो कि बेगूसराय में 29 अप्रैल को मतदान होना है.

लोकसभा चुनाव में सीट बदले जाने के तरीके को लेकर असंतोष जतानेवाले सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की थी. शाह ने ट्वीट कर कहा था, ”गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा.” गौरतलब है कि गिरिराज ने पिछला लोकसभा चुनाव नवादा सीट से लड़ा था, लेकिन इस बार यह सीट गठबंधन सहयोगी दल के पास जाने से पार्टी ने उन्हें बेगूसराय से चुनाव मैदान में उतारा है. बेगूसराय सीट पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी चुनाव मैदान में हैं. इस बीच, गिरिराज सिंह शुक्रवार से बेगूसराय में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, जहां चुनाव चौथे चरण में होगा. सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”सभी देशभक्तों का बेगूसराय में स्वागत है. मैं शुक्रवार को अपनी कर्मभूमि बेगूसराय के लिए पटना से प्रस्थान करूंगा.” उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ”मैं छह अप्रैल को बेगूसराय से अपना नामांकन दाखिल करूंगा.”

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर बताया किशुक्रवार को वह 12:30 बजे पटना से बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां पहुंचने पर वह सिमरिया में पूजा करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश मंत्री रामलखन बाबू से मिलने उनके निवास बिहट जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version