23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह के मंच पर दिखी मंजू वर्मा, फिलहाल जमानत पर बाहर हैं बिहार की पूर्व मंत्री

बेगूसराय :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बेगूसराय में आयोजित एक चुनावी जनसभामें भाजपा के फायर ब्रांड नेताएवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहकेसाथ बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा मंच पर दिखी. मंच पर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. गौर हो कि आर्म्स एक्ट के एक मामले में आरोपी […]

बेगूसराय :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बेगूसराय में आयोजित एक चुनावी जनसभामें भाजपा के फायर ब्रांड नेताएवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहकेसाथ बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा मंच पर दिखी. मंच पर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. गौर हो कि आर्म्स एक्ट के एक मामले में आरोपी बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

मालूम हो कि बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुरबालिकागृहदुष्कर्म कांड में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा काकथित तौर पर नाम आने को लेकर उन्हेंनीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियों और चौतरफा बन रहे दबाव के बाद पिछले वर्ष नवंबर में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. मुजफ्फरपुर कांड के सिलसिले में सीबीआइ ने 17 अगस्त को मंजू वर्मा के बेगूसराय जिला स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से अवैध हथियार के साथ 50 कारतूस बरामद किये थे.मामलेमें केस दर्ज के बाद से ही मंजू वर्मा फरार चल रही थीं. अवैध हथियार के मामले में मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा ने 29 अक्टूबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

वहीं, नवादा सीट पर अड़े रहने के बावजूदभाजपा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतारा है. इस बीच शनिवार को एक रैली करने पहुंचे गिरिराजसिंह के मंच पर मंजू वर्मा की मौजूदगी से सवाल खड़े हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें