शराब की खेप के साथ चालक धराया
बेगूसराय : उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंघौल हरपुर ढाला के कैची मोर पर शराब से लदा ट्रक व चालक को दबोच लिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के कार्टन की गिनती जारी है. पकड़ा गया ट्रक चालक पंजाब के कैथल जिला निवासी दर्शन सिंह […]
बेगूसराय : उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंघौल हरपुर ढाला के कैची मोर पर शराब से लदा ट्रक व चालक को दबोच लिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के कार्टन की गिनती जारी है. पकड़ा गया ट्रक चालक पंजाब के कैथल जिला निवासी दर्शन सिंह के पुत्र जगजीत सिंह के रूप में की गयी है.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोमवार को अहले सुबह बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप टाटा 407 पर लदी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद किया. जबकि वाहन चालक और कारोबारी मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया.
थाना प्रभारी ने जब्त वाहन की कागजात की जांच और धंधेवाजों पर कानूनी शिकंजा कसने की कवायद में जुट गयी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि एनएच पर अहले सुबह अवैध सामानों को इधर से उधर करने की खबर मिलने पर रात्रि गश्ती दल को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस जब वाहनों की जांच कर रही थी इसी क्रम में खगड़िया से बेगूसराय की ओर जा रही पिकअप टाटा 407 गाड़ी का चालक पुलिस को देख कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ी कर उतर गया और भागने लगा. जब तक पुलिस गाड़ी तक पहुंची तब तक वह अज्ञात स्थान की ओर भाग गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें शराब का कार्टन भरा पाया गया.
थानाप्रभारी ने बताया कि गाड़ी में विभिन्न ब्रांड का कुल 92 कार्टन अंग्रेजी शराब लदा था, जिसमें 750 एमएल का रॉयल स्टेग ब्रांड के कुल सात कार्टन में 84 बोतल शराब,रॉयल स्टेग ब्रांड के 34 कार्टन में 1632 बोतल 180 एमएल का शराब, 180 एमएल के रॉयल चैलेंजर्स ब्रांड के 21 कार्टन में कुल 1008 बोतल, 375 एमएल के रॉयह चैलेंजर्स ब्रांड के 15 कार्टन में कुल 360 बोतल तथा 750 एमएल के रॉयल चैलेंजर्स ब्रांड के 15 कार्टन में कुल 180 बोतल शराब शामिल है. वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ अरविंद शुक्ला, एएसआइ दिवाकर सिंह आदि शामिल थे.