गुलशन हत्याकांड: पांच नामजद, एक गिरफ्तार
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में सोमवार की देर शाम दुग्ध समिति के संचालक गुलशन कुमार की हत्या मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है . इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने की है. […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में सोमवार की देर शाम दुग्ध समिति के संचालक गुलशन कुमार की हत्या मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है
. इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने की है. मृतक के भाई रोहित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. ज्ञात हो कि सोमवार की शाम गुलशन की हत्या उस समय कर दी गयी थी कि जब वह दुग्ध संग्रह केंद्र से बाइक पर सवार को अपने घर लौट रहे थे. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.