Advertisement
एचएम के निलंबन वापसी को लेकर िदया धरना
बीहट : बरौनी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दास की निलंबन वापसी की मांग को लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गये. हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर हाजीपुर स्थित विद्यालय से बच्चे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और एचएम के विरोध में नारा लगाते हुए बरौनी प्रखंड कार्यालय पहुंच गये […]
बीहट : बरौनी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दास की निलंबन वापसी की मांग को लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गये.
हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर हाजीपुर स्थित विद्यालय से बच्चे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और एचएम के विरोध में नारा लगाते हुए बरौनी प्रखंड कार्यालय पहुंच गये और अपनी मांग को लेकर वहां धरना पर बैठ गये. मामले की जानकारी मिलते ही बरौनी बीडीओ सुनील कुमार तत्काल वहां पहुंचे और बच्चों से मिलकर मामले से अवगत हुए.
बच्चों ने कहा कि जब तक हमारे प्रधानाध्यापक का निलंबन वापस नहीं लिया जायेगा तब तक हमलोग भूखे-प्यासे यहीं जमे रहेंगे. इस दौरान बच्चों ने विद्यालय के शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगाये.
यहां तक कि बच्चों ने एक शिक्षक पर शराब पीने की भी शिकायत की. काफी समझाने-बुझाने और मामले को देखने का आश्वासन देकर बरौनी बीडीओ ने सभी बच्चों को स्कूल वापस भेज दिया.
क्या है मामला
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दास को अपने अधीनस्थ शिक्षिका से अमर्यादित व्यवहार करने,मानसिक उत्पीड़न करने,विद्यालय में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने सहित अन्य गंभीर आरोप में विभागीय कार्यवाही के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीडीओ नावकोठी कार्यालय बनाया गया है.
बोले एचएम
बुधवार की सुबह विद्यालय गया था और वहां की वरीय शिक्षिका मीना कुमारी को विद्यालय प्रभार सौंपकर चला गया.उसके बाद की घटना का मुझे पता नहीं.
बोले बरौनी बीइओ
बरौनी बीइओ कमलेश कुमार ने बताया कि अशोक कुमार दास द्वारा बच्चों को भड़का कर बीआरसी भेजने की बात पता चली है. वहीं बच्चों की शिकायत पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि दारू पीकर विद्यालय आना गंभीर मामला है. इसकी जांच करूंगा और सही हुआ तो कार्रवाई भी होगी.
बोले बरौनी बीडीओ
बच्चों की शिकायत पर जांचोपरांत कार्रवाई होगी. चुनाव के बाद स्कूल की अव्यवस्था को देखते हुए शिक्षकों के अन्यत्र स्थानांतरण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement