छात्र संघ ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध, इंटर प्रायोगिक परीक्षा में गड़बड़ी पर जताया विरोध

गढ़हारा : अंगीभूत इकाई एपीएसएम कॉलेज बरौनी परिसर में बुधवार को छात्र संघ के बैनर तले महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ काली पट्टी लगाकर विरोध जताते हुए नारेबाजी की. इस दौरान छात्र संघ (बरौनी)के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही व 2018-19 के इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं के भविष्य के खिलवाड़ करने का आरोप लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 2:24 AM

गढ़हारा : अंगीभूत इकाई एपीएसएम कॉलेज बरौनी परिसर में बुधवार को छात्र संघ के बैनर तले महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ काली पट्टी लगाकर विरोध जताते हुए नारेबाजी की. इस दौरान छात्र संघ (बरौनी)के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही व 2018-19 के इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं के भविष्य के खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य डॉ पवन कुमार चौधरी का घेराव किया.

छात्र संघ के पदाधिकारियों ने इंटरमीडिएट के प्रकाशित परिणाम में मनोविज्ञान एवं जीव विज्ञान के प्रायोगिक परीक्षा में हुइ गड़बड़ी को लेकर 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है. महाविद्यालय की लापरवाही के कारण प्रायोगिक परीक्षा में शामिल छात्रों को अनुपस्थित कर फेल कर दिया गया है.
वहीं किसी को तीन से आठ अंक ही दिया गया है. जिससे दर्जनों छात्र-छात्राएं सभी विषयों में पास होते हुए भी अनुत्तीर्ण हो गये हैं. इस समस्या के निदान की मांग महाविद्यालय प्रबंधक से की है.
इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्य श्री सिंह ने छात्र संघ प्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप कर प्राध्यापकों व छात्र प्रतिनिधि की कमेटी गठित की गयी. जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिलकर अविलंब छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में हुई गड़बड़ी को सुधार करने की पहल करेगी.
नगर मंत्री आलोक कुमार,छात्र संघ अध्यक्ष ऋ षि कुमार, सचिव राहुल कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शुभम पाठक, कन्हैया कुमार एवं लकी कुमार समेत अन्य ने महाविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. वहीं इस संबंध में प्रधानाचार्य डॉ पीके चौधरी ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version