बेगूसराय : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवटोलिया कोरिया के पास सड़क किनारे ताश खेल रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. इससे मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबध में बताया जा रहा है कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवटोलिया कोरिया के पास सड़क किनारे बैठ कर लोग ताश खेल रहे थे. इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने ताश खेल रहे सभी को रौंद डाला. इसके बाद ट्रक भी पलट गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.