बेगूसराय में ट्रक ने नौ को कुचला, सात की गयी जान, हादसे के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
बेगूसराय : मुफस्सिल थाने के एसएच-55 पर कोरिया नया टोल में शुक्रवार की शाम पांच बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने नौ लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाने के एसएच-55 पर कोरिया नया टोल में शुक्रवार की शाम पांच बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने नौ लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों मौत से जूझ रहे हैं. मृतकों में आसो साह, वैद्यनाथ सहनी, केसो सहनी, शंकर सहनी, कृष्णनंदन महतो, भोला पंडित व ज्योति कुमारी शामिल हैं. वहीं, दिनेश सहनी व शीतल सहनी घायल हैं
. सभी मृतक व घायल कोरिया नयाटोला के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि गर्मी के कारण सभी लोग पीपल पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी बेगूसराय की ओर से रोसड़ा की तरफ जा रहे ट्रक लोगों को कुचलते हुए पलट गया. हादसे के बाद ट्रकचालक भाग निकला, लेकिन खलासी को लोगों ने पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया.
हादसे की सूचना पर जुटी भीड़ क्षत-विक्षत लाशों को देख उग्र हो गयी. लोगों ने बांस- बल्ला लगाकर एसएच 55 को जाम किया. घटना की सूचना पाकर बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार, एसपी अवकाश कुमार, सदर एसडीपी राकेश सिन्हा, एसडीओ संजीव चौधरी सहित कई आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया.