16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पैक्स चुनाव : 127 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष व कार्यकारिणी पदों के लिए भरा पर्चा

Begusarai News : जिले में पैक्स चुनाव का नामांकन जोरों पर चल रहा है. रविवार को तेघड़ा, भगवानपुर, बछवाड़ा, डंडारी, वीरपुर प्रखंडों में अध्यक्ष व कार्यकारिणी पदों के लिए कुल 127 अभ्यर्थियाें ने पर्चा दाखिल किया.

बेगूसराय. जिले में पैक्स चुनाव का नामांकन जोरों पर चल रहा है. रविवार को तेघड़ा, भगवानपुर, बछवाड़ा, डंडारी, वीरपुर प्रखंडों में अध्यक्ष व कार्यकारिणी पदों के लिए कुल 127 अभ्यर्थियाें ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर सुबह से शाम तक प्रखंड कार्यालयों के बाहर गहमागहमी बनी रही.

तेघड़ा में दूसरे दिन 31 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा :

तेघड़ा. रविवार को प्रखंड में पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए गौरा 04 नगर परिषद से अध्यक्ष पद के लिए 01, सामान्य सदस्य के लिए एक, सामान्य महिला के लिए एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक, अनुसूचित जाति जनजाति से एक प्रत्याशी, चकदाद नगर परिषद तेघड़ा से सामान्य सदस्य के लिए 02, सामान्य महिला 02, अत्यंत पिछड़ा 01 प्रत्याशी, बरौनी एक पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक, सामान्य सदस्य 02, गौरा 01 पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 01, सामान्य सदस्य 02, सामान्य महिला एक एवं चिल्हाय पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक, सामान्य सदस्य के लिए 03, सामान्य महिला 01, पिछड़ा महिला 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 05, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला 01, अनुसूचित जाति जनजाति से 02 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन कर बाहर निकले प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत की तैयारी थी. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16 ,17 और 18 नवंबर तक चलेगी एवं 19 और 20 नवंबर को नामांकन दाखिल किए गए प्रपत्र की समीक्षा की जाएगी. 22 नवंबर को नामांकन किये अभ्यर्थियों की नाम वापसी होगी और उसी दिन उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. 29 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी और 30 नवंबर की सुबह आठ से प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मतगणना की प्रक्रिया उपरांत अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा के द्वारा विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

शाम्हो में पैक्स अध्यक्ष के लिए दो लोगों ने कराया नामांकन :

जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत मे पहला दिन पैक्स अध्यक्ष पद का दो नामांकन कराया है. जानकारी देते हुए बीडीओ विनय मोहन झा ने बताया कि शाम्हो के अकबरपुर बरारी पंचायत में सिर्फ पैक्स चुनाव होना है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो कैंडिडेट नामांकन दर्ज कराया है. पहले संजय कुमार सिंह दूसरा धर्मराज सिंह नामांकन कराया है. कोई कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन आज नहीं हुआ है.

वीरपुर में दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद पर 13 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन :

वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पैक्स अध्य्क्ष के पद के लिए दूसरे दिन रविवार को कुल तेरह प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया.इससे पूर्व प्रत्यशियों के सैकड़ों समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशी के साथ ढोल नगाड़ों के साथ पंचायतों का भ्रमण कर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि पैक्स अध्य्क्ष पद के लिए नौला पंचायत से मुकुल प्रकाश,अरुण प्रसाद सिंह व अमरेश पासवान,भवानंदपुर पंचायत से बबलू कुमार चंद्रवंशी एवं सुमन कुमारी,डीहपर पंचायत से कुंदन कुमार एवं चंदन कुमार,वीरपुर पूर्वी पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष संतोष कुमार एवं संजीव कुमार,वीरपुर पश्चिमी पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी एवं मनोज यादव,पर्रा पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष फूलदेव शर्मा, जगदर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष राजेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया.उन्होंने बताया कि गेनहरपुर पंचायत से अब तक कोई भी प्रत्याशी अध्य्क्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करवाया है.मौके पर नामांकन ड्यूटी में वैभव कुमार,अंकित कुमार,विश्वजीत कुमार,प्रत्याशी के साथ पहुंचे पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार सिंह, वीआईपी जिलाध्यक्ष जयजयराम सहनी, लालबाबू शर्मा आदि उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा.इधर पैक्स चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है.

भगवानपुर में अध्यक्ष 10 व प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए 29 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन :

भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय में कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स निर्वाचन के दूसरे दिन रविवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दस एवं प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए कुल 29 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में अलग अलग तीन काउंटर लगाया गया था. जिस पर कर्मी सहित सभी काउंटरो पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख रेख में नामांकन शांतिपूर्ण कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि मेंहदौली पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह व अमरजीत कुमार एवं दो प्रबंध कारिणी सदस्य ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. किरतपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शिवदेव राय एवं एक प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य व नरहरीपुर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामनरेश राय व रौशन कुमार एवं ग्यारह प्रबंध कारिणी सदस्य ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं दामोदरपुर पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष अभिषेक भारती एवं पांच प्रबंध कारिणी सदस्य ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं चंदौर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष गौरी शंकर राय एवं छः प्रबंध कारिणी सदस्य ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं काजीरसलपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पूर्व पैक्स अध्यक्ष आनंद कुमार गौतम एवं एक प्रबंध कारिणी सदस्य व तकिया पंचायत से राजीव चौधरी एवं एक प्रबंध कारिणी सदस्य ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं लखनपुर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह एवं एक प्रबंध कारिणी सदस्य ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दूसरे दिन नामांकन सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार मिश्रा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सूर्यदेव महतों, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी नीतीश कुमार, पंचायत सचिव प्रवीर कुमार सिंह, चंदन कुमार, आवास सहायक सुमित कुमार, रोजगार सेवक मुकेश कुमार, अर्जुन मोची, शिक्षक चंदन कुमार, मोहमद नदीम अख़्तर, मनोज कुमार साह, पंकज कुमार,दिलीप कुमार सहित दर्जनों कर्मी के द्वारा दूसरे दिन नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से करवाया गया. वहीं नामांकन को लेकर दिन भर प्रखंड मुख्यालय में गहमा गहमी का माहौल बना रहा.

डंडारी में एक अभ्यर्थी ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन :

डंडारी. प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्सों के लिए रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रखंड कार्यालय में नामांकन के प्रथम दिन कटहरी पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए मात्र अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी मो समद के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया है. जबकि प्रबंध समिति सदस्य पद पर के लिए अभी तक एक भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है. प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 19 नवंबर तक अभ्यर्थी के नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक पूरी तरह से मुस्तैद है.

बछवाड़ा में 28 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा :

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में आगमी 29 नवम्बर को होने वाले 15 पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए 8 अभ्यर्थियों व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए 20 समेत कुल 28 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन का पत्र दाखिल किया. प्रखंड निवाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि नामांकन के दुसरे दिन रविवार को रानी एक पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए रामनाथ महतो, राजीव रंजन, जगत कुमार व् प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए 4, गोविंदपुर तीन पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मन्नू कुमार व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 8, चिरंजीवीपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए बालकृष्ण यादव व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 9,फतेहा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्र चौधरी व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 1, रसीदपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए रामाशीष महतो व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 3, वहीं चमथा तीन पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए रमाकांत राय व् प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 2 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

मंसूरचक में 13 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा :

मंसूरचक. मंसूरचक प्रखंड के कुल आठ पंचायत में से मात्र एक पंचायत साठा में ही पैक्स का चुनाव होना हैं. तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में साठा पैक्स में होने वाली चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए मधुकांत कुमार,मुकेश कुमार महतो ने अपना -अपना नामांकन दाखिल किया हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए सामान्य अन्य कोटि में तीन,सामान्य महिला कोटि में चार,पिछड़ा वर्ग अन्य में एक,अत्यंत पिछड़ा अन्य में एक,अनुसूचित जाति जनजाति अन्य में एक, अनुसूचित जाति महिला कोटि में एक अभ्यर्थी ने अपना- अपना नामांकन कराया हैं .नामांकन के दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस बल तैनात देखे गयें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें