अज्ञात बदमाशों ने 15 कट्ठे मक्के की फसल की बर्बाद

साहेबपुरकमाल : विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने पंद्रह कट्ठे खेत में लगी मक्के की फसल को काटकर बर्बाद कर दिया. पीड़ित किसान दामोदर सहनी के पुत्र रामाशीष सहनी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित किसान ने बताया कि हम गरीब परिवार हैं. परिवार के जीविकोपार्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:58 AM

साहेबपुरकमाल : विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने पंद्रह कट्ठे खेत में लगी मक्के की फसल को काटकर बर्बाद कर दिया. पीड़ित किसान दामोदर सहनी के पुत्र रामाशीष सहनी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित किसान ने बताया कि हम गरीब परिवार हैं.

परिवार के जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन खेती ही है. काफी खर्च कर 15 कट्ठा जमीन में मक्के की फसल बोया था. फसल बहुत अच्छी थी और अच्छा उत्पादन का अनुमान था. जब सोमवार की सुबह खेत देखने गया तो खेत की हालत देखकर होश उड़ गये. मेरें खेत में लगी लहलहाती मक्के की फसल को काटकर गिरा दिया गया. इससे करीब 40 हजार रुपये की फसल क्षति होने का अनुमान है.
पीड़ित ने थाना को दिये आवेदन में सपरिवार को जान से मारने की साजिश भी रचने की आशंका व्यक्त करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. भाजपा पूर्वी मंडलाध्यक्ष अशोक यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. वहीं थाना प्रभारी सुदीन राम ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन दिया गया है. सीओ के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version