ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, आशियाने भी उजड़े

बेगूसराय/मंसूरचक : मंगलवार को जिले में दोपहर में मौसम का मिजाज अचानक बदलने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दोपहर को अचानक ही घने बादलों के साथ आंधी व ओलावृष्टि से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के जनजीवन पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा. सबसे अधिक नुकसान ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को हुआ है. वही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 2:01 AM

बेगूसराय/मंसूरचक : मंगलवार को जिले में दोपहर में मौसम का मिजाज अचानक बदलने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दोपहर को अचानक ही घने बादलों के साथ आंधी व ओलावृष्टि से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के जनजीवन पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा. सबसे अधिक नुकसान ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को हुआ है. वही शहर में आंधी और वर्षा ने लोगों को काफी अस्त-व्यस्त कर दिया.

जिस समय आंधी और ओलावृष्टि हुई उस समय पूरे शहर में विभिन्न उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर काफी चहल पहल थी. अचानक आयी आंधी और वर्षा से शहर अफरातफरी की स्थिति हो गयी. आंधी और वर्षा के साथ ओले पड़ने के कारण किसानों के जनजीवन को सबसे अधिक प्रभावित किया है.
मंसूरचक में दस मिनट तक आलोवृष्टि हुई. साठा, गुरदासपुर, मिल्की,आगापुर सहित अन्य गांवों में एस्बेस्टस से बनी छत टूट गयी . वहीं गेहूं की बाली का दाना गिर कर नष्ट हो गया. अहियापुर निवासी किसान संजय कुमार चौधरी ने बताया कि कभी सुखाड़ तो कभी ओलावृष्टि से फसल नष्ट हो जा रही है.
जिसके कारण हमलोगों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है. इन्होंने बताया कि गेहूं की बाली में दाना देख कर आशा की किरण जगी थी] लेकिन प्रकृति की कहर ने सब को नष्ट कर दिया. सरायनूरनगर निवासी रामचंद्र झा, अनिल कुमार सिंह, अविमल कुमार आनंद सहित अन्य बताते हैं कि एक तरफ बैंक ऋण तो दूसरी तरफ प्रकृति का कहर इससे किसानों की हालात पूरी तरह बिगड़ चुकी है.
चेरियाबरियारपुर में पड़े ओले: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
वहीं, वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर, मुजफ्फरा, पकडी, खरमौली, फिजलपुर, जगदर, गेंन्हरपुर, पर्रा, लक्ष्मीपुर, नौलागढ़, डीहपर,भवानंदपुर समेत अन्य गावों में मंगलवार की दोपहर तेज हवा के साथ-ओलावृष्टि व बारिश हुई. ओलावृष्टि से गेहूं, मक्का,आम सहित कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तेघड़ा प्रखंड में भी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version