बेगूसराय : कन्हैया के पास 24 हजार नकद और डेढ़ डिसमिल जमीन
बेगूसराय : बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से सीपीआइ उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुनावी हलफनामे में 2018-19 में अपनी कुल आय 2,28,290 रुपये बतायी है. वहीं, 2017-18 में अपनी कुल आय 6,30,360 दिखायी है. हलफनामे के अनुसार, उनके पास मात्र 24 हजार रुपये कैश हैं. एक बैंक अकाउंट में 1,63,648 रुपये व दूसरे में 50 रुपये जमा […]
बेगूसराय : बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से सीपीआइ उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुनावी हलफनामे में 2018-19 में अपनी कुल आय 2,28,290 रुपये बतायी है. वहीं, 2017-18 में अपनी कुल आय 6,30,360 दिखायी है. हलफनामे के अनुसार, उनके पास मात्र 24 हजार रुपये कैश हैं. एक बैंक अकाउंट में 1,63,648 रुपये व दूसरे में 50 रुपये जमा हैं. कन्हैया ने खुद को बेरोजगार बताते हुए आय के स्रोत में विभिन्न जगहों पर दिये गये व्याख्यानों व किताबों की रॉयल्टी बतायी है.
अपने ऊपर पांच मुकदमों का भी जिक्र भी उन्होंने हलफनामे में किया है, जो विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं. उनके पास डेढ़ डिसमिल जमीन बीहट में है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य दो लाख हैं. उनका मकान बहुत ही साधारण है. उनके नाम पर एक लाख 70 हजार 150 का बीमा हैं.