बिहार में 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की होगी जीत : भूपेंद्र

बेगूसराय : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को एनडीए के मंडल, प्रखंड अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से पूरी मुश्तैदी के साथ इस अभियान में लगने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:04 AM

बेगूसराय : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को एनडीए के मंडल, प्रखंड अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से पूरी मुश्तैदी के साथ इस अभियान में लगने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के तहत काम किया है. इस बात को घर-घर जाकर लोगों को बताना है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. वहीं, संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राजद को सियासत से ज्यादा विरासत की चिंता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 70 साल की सिंचाई परियोजना को हमारी सरकार ने पांच वर्षों में पूरा किया है. वर्ष 2022 तक इसे शत-प्रतिशत पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version