तनवीर हसन 1 करोड़ 64 लाख संपत्ति के मालिक
बलिया में 2 एकड़ एवं मधेपुरा जिले में 3 एकड़ जमीन है. पीएचडी डिग्री धारक हैं महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर हसन बेगूसराय : बेगूसराय लोकसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी तनवीर हसन 1 करोड़ 64 लाख संपत्ति के मालिक हैं. जमीन के मामले में कृषि योग्य जमीन बेगूसराय बलिया में 2 एकड़ एवं मधेपुरा जिले में 3 […]
- बलिया में 2 एकड़ एवं मधेपुरा जिले में 3 एकड़ जमीन है.
- पीएचडी डिग्री धारक हैं महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर हसन
बेगूसराय : बेगूसराय लोकसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी तनवीर हसन 1 करोड़ 64 लाख संपत्ति के मालिक हैं. जमीन के मामले में कृषि योग्य जमीन बेगूसराय बलिया में 2 एकड़ एवं मधेपुरा जिले में 3 एकड़ जमीन है. जबकि आवासीय भूखंड 2545 वर्ग फुट का पटना में अवस्थित है. पटना में अवस्थित आवासीय भूखंड की वर्तमान बाजार कीमत लगभग 55 लाख रुपये है.
महागठबंधन प्रत्याशी के नाम बैंक खाता में पत्नी सहित लगभग 2478000 जमा है एवं प्रत्याशी के नाम पर लगभग साढ़े दस लाख रुपये एलआइसी में जमा है. प्रत्याशी के पत्नी के पास लगभग 8 लाख 60 हजार के जेवरात हैं और एक स्कॉर्पियो लगभग 17 लाख रुपये का प्रत्याशी के नाम से है.
महागठबंधन प्रत्याशी के पास नकद 140000 एवं प्रत्याशी के पत्नी के पास नकद 125000 है. प्रत्याशी के विरुद्ध किशनगंज जिले में एक मुकदमा दर्ज है. प्रत्याशी सहित उनके परिवार पर लगभग विभिन्न बैंकों का लोन 1446000 बकाया है. महागठबंधन प्रत्याशी पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 14 लाख रुपये का आयकर रिटर्न आयकर विभाग में दाखिल की थी. महागठबंधन प्रत्याशी पीएचडी डिग्री धारक हैं.