बेगूसराय : गैस सिलिंडर के रिसाव से लगी आग, पत्नी की मौत, पति गंभीर

गढ़पुरा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव में शनिवार की रात गैस सिलिंडर के रिसाव से घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से जहां पत्नी की मौत हो गयी, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत महिला उमाशंकर की पत्नी लक्ष्मी देवी बतायी गयी है. वहीं घायल उमाशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 7:15 AM

गढ़पुरा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव में शनिवार की रात गैस सिलिंडर के रिसाव से घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से जहां पत्नी की मौत हो गयी, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत महिला उमाशंकर की पत्नी लक्ष्मी देवी बतायी गयी है.

वहीं घायल उमाशंकर शहर के निजी अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम दंपती कोरैय बाबा स्थान स्थित चैती दुर्गास्थान से नवरात्र के अवसर पर पूजा-अर्चना कर घर आये थे. रात्रि में भोजन बनाने के क्रम में गैस लीकेज होने के कारण आग लग गयी. पत्नी को बचाने पहुंचा पति भी आग की चपेट में आ गया. शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे, तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी.

पति गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसे लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. सूचना पाकर गढ़पुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version