सड़क हादसे में युवक की मौत
बेगूसराय/तेघड़ा : थाना क्षेत्र के पिढ़ौली चिमनी ढाला एनएच-28 पर सड़क पार करने के क्रम पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी. इससे युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस संबंध में पिढ़ौली पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार उर्फ टीकीवाला ने बताया कि पिढौली निवासी जगेशवर साह के पुत्र नारायण साह एनएच पार […]
बेगूसराय/तेघड़ा : थाना क्षेत्र के पिढ़ौली चिमनी ढाला एनएच-28 पर सड़क पार करने के क्रम पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी. इससे युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस संबंध में पिढ़ौली पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार उर्फ टीकीवाला ने बताया कि पिढौली निवासी जगेशवर साह के पुत्र नारायण साह एनएच पार कर रहा था.
विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने जबर्दस्त ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बीडीओ तेघड़ा परमानंद पंडित ने पीड़ित परिजनों को 20 हजार रुपये दिया.