किसान हत्या मामले में पांच पर प्राथमिकी

चमथा/ बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारे इलाके में रविवार की देर रात फसल काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक किसान की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के भगवानपुर निवासी मृतक जुगो राय की पत्नी सीता देवी ने बछवाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 6:28 AM

चमथा/ बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारे इलाके में रविवार की देर रात फसल काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक किसान की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के भगवानपुर निवासी मृतक जुगो राय की पत्नी सीता देवी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरे पति चमथा दियारे के गोपालपुर इलाके में कई वर्षों से ठेके, पट्टे पर खेत लेकर खेती किया करते थे. रविवार की रात्रि में मेरे पति गेहूं की फसल की दौनी करवा कर 85 बोरा गेहूं ट्रैक्टर पर लाद कर घर ला रहे थे. वहीं रास्ते में पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के उदय कुमार यादव, पिंटू उर्फ मनोज यादव, भूषण यादव, चमथा नंबर दियारे के विजय यादव व समस्तीपुर जिले के बोचहा गांव निवासी सुरेश यादव उक्त सभी हथियार से लैस होकर घेर कर पकड़ लिया.
जिसमेंं उदय यादव और विजय यादव ने अपने साथ लाये हथियार से मेरे पति को गोली मार दी ,जिससे उनकी मौत हो गयी. इसी बीच सभी अपराधी मेरी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर सहित लूट कर फरार हो गये. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मेरे पति को गोली मार कर हत्या कर देने तथा ट्रैक्टर सहित गेहूं की फसल लूट लेने के आरोपित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये.
बताते चलें कि दियारा क्षेत्र में फसल कटाई को लेकर आये दिन हिंसात्मक घटनाएं हो रहीं हैं. पिछले वर्ष भी किसान लालो चौधरी व चमरु राय की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि हत्या की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही हत्या मामले में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version