आग लगने से पांच एकड़ में लगी गन्ना फसल राख

मंझौल : बुधवार को मंझौल पंचायत दो एवं तीन अंतर्गत बड़को टोटहा बहियार में आग लगने से पांच एकड़ में लगी गन्ने की फसल एवं तीन कठ्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार इस घटना में मंझौल निवासी किसान खड़ग नारायण सिंह एवं शंकर सिंह के गन्ने तथा नीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 8:01 AM
मंझौल : बुधवार को मंझौल पंचायत दो एवं तीन अंतर्गत बड़को टोटहा बहियार में आग लगने से पांच एकड़ में लगी गन्ने की फसल एवं तीन कठ्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार इस घटना में मंझौल निवासी किसान खड़ग नारायण सिंह एवं शंकर सिंह के गन्ने तथा नीरज सिंह के गेहूं के खेत में आग लगी है. वहीं किसानों ने घटना की सूचना मंझौल ओपी पुलिस को दी.
सूचना पर ओपी अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में सअनि निर्मल सिंह सहित पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच अगलगी के बाबत दमकलर्मी को सूचना दी. मौके पर दमकल वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया.सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गन्ना के सूखे पत्ती को जलाने के क्रम में आग लगने की बातें सामने आ रही है.लोगों ने बताया किसान अपने खेत की गन्ना काटने के उपरांत सूखे पत्ती में आग लगायी थी .
तेज हवा के कारण आग की लपटें उड़कर गन्ने के खेत में गयी. जिसके कारण यह घटना हुई है.वहीं समाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरुण सिंह, मुखिया वीकेश कुमार उर्फ ढुनमुन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वीरेश हजारी सहित अन्य ने जिला कृषि पदाधिकारी से अगलगी की घटना में पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.