थ्रेशर की चिनगारी से लगी आग, गेहूं की फसल राख
चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा- 03 पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में सोमवार की दोपहर खेतों में गेहूं की दौनी करने के क्रम में थ्रेसर से निकली चिनगारी से आग लगने से लगभग सवा तीन बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बताया कि […]
चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा- 03 पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में सोमवार की दोपहर खेतों में गेहूं की दौनी करने के क्रम में थ्रेसर से निकली चिनगारी से आग लगने से लगभग सवा तीन बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बताया कि गोपालपुर गांव में सोमवार की दोपहर लालो राय की गेहूं की दौनी हो रही थी.
इसी क्रम में थ्रेसर से निकली चिनगारी से आग लगने से नंदू राय, रामनरेश राय, रामदेव राय के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इस घटना में रामाकांत राय एवं बैद्यनाथ राय के पूर्व में किये गये दौनी के पश्चात रखे गये भुसा जलकर राख हो गया.
घटना के बाद किसान रामदेव राय आग बुझाने के क्रम में आंशिक रूप से झुलस कर घायल हो गये. जिनका इलाज चमथा के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मुखिया शिंपू कुमारी ने अंचल अधिकारी को देकर संबंधित किसानों को सरकार से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
इस संबंध में अंचल अधिकारी सूरजकांत ने बताया कि घटनास्थल पर संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही सभी पीडि़तों को विधि -सम्मत सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी.