बेगूसराय में अमित शाह की सभा में जुटी भीड़, हर बात पर लगते रहे नारे, जोश के आगे फीकी पड़ी धूप

कौशिक रंजन पटना : बेगूसराय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली बुधवार को बीच दोपहर में शुरू हुई, लेकिन लोगों के जोश के आगे तेज धूप भी फीकी पड़ी. महिलाएं सिर पर पल्लू तो मर्द गमछी से धूप की तपीश को कम करने की जुगत करते रहे. कुछ लोग धूप की परवाह किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 5:40 AM
कौशिक रंजन
पटना : बेगूसराय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली बुधवार को बीच दोपहर में शुरू हुई, लेकिन लोगों के जोश के आगे तेज धूप भी फीकी पड़ी. महिलाएं सिर पर पल्लू तो मर्द गमछी से धूप की तपीश को कम करने की जुगत करते रहे. कुछ लोग धूप की परवाह किये बिना ही जोश से लवरेज थे.
जीडी कॉलेज ग्राउंड में हर तरफ भीड़ जमा थी और अपना जोश अलग-अलग अंदाज में लगातार प्रकट कर रही थी. भाषण की शुरुआत और समापन भारत माता की जय का तीन बार नारा लगाकर हुआ. इसमें तमाम लोग भी दोगुने जोश से नारे लगा रहे थे. बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कट ऑउट लेकर जमा थे. इसे हर बार उठा-उठा कर मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. अमित शाह ने भी भाषण के दौरान कई नारे लगे, जिसका जवाब उपस्थित भीड़ ने जवाबी नारा लगाकर दिया.
मैदान में ही बने हेलीपैड पर जब हेलीकॉप्टर लैंड हुआ और अमित शाह इससे उतरकर मंच तक पैदल
ही आये. रास्ते में लोगों का हुजूम उनसे हाथ मिलाने और गुलदस्ता देने के लिए टूट पड़ा. भीड़ को दूर करने के लिए उनकी जेड प्लस सिक्यूरिटी ने कोशिश की, तो अमित शाह ने सुरक्षा कर्मियों को मना कर दिया और लोगों को अपने पास तक आने देने को कहा.

Next Article

Exit mobile version