अक्षर मेले से महिलाओं का शैक्षणिक विकास बढ़ेगा
* संकुल स्तरीय अक्षर मेला समाप्तसाहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत बुधवार को संकुल स्तरीय अक्षर मेला संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में संपन्न हुआ. अक्षर मेले का उद्घाटन करते हुए प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि इस मेले के आयोजन से नवसाक्षर महिलाओं के शैक्षणिक विकास […]
* संकुल स्तरीय अक्षर मेला समाप्त
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत बुधवार को संकुल स्तरीय अक्षर मेला संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में संपन्न हुआ.
अक्षर मेले का उद्घाटन करते हुए प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि इस मेले के आयोजन से नवसाक्षर महिलाओं के शैक्षणिक विकास में मदद मिलेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबके लिए जरूरी है, फिर भी बिहार सरकार ने महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की 15 से 35 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं के साक्षरता हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिससे महिला साक्षरता दर बढ़ेगा.
इस अवसर पर केआरपी अजय कुमार ने कहा कि अक्षर मेले में न सिर्फ अक्षर और शब्द की पहचान संबंधी प्रतियोगिता होगी, बल्कि सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी के साथ -साथ जादू का परदाफाश कर महिलाओं में व्याप्त अंधविश्वास से मुक्ति का अभियान चलाया जायेगा. मेले में रंगोली कबाड़ से जुगाड़, स्वास्थ्य एवं अन्य कॉर्नरों का भी आयोजन किया गया.
इस मेले में तालीमी मरकज केंद्र, समस्तीपुर की नवसाक्षर महिला के साथ प्रखंड क्षेत्र की अन्य पंचायतों से भी सैकड़ों नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सचिव रणवीर कुमार रमण, स्वयंसेवक मो मिन्हाज आदि लोगों ने भाग लिया. साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह संकु ल समन्वयक ओम प्रकाश आर्य, प्रभारी प्रधानाध्यापक गौरव पंडित , पंसस फातमा खातून एवं अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे.