बेगूसराय : वोटरों ने गिरिराज कन्हैया और तनवीर की लिख दी सियासी तकदीर
बेगूसराय से अनुज शर्मा दिनकर की धरती बेगूसराय के मतदाताओं ने सोमवार को अपने वोट की ताकत से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , सीपीआइ के कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन की सियासी तकदीर लिख दी. यहां मोदी का चेहरा और राष्ट्र की सुरक्षा के सवाल ने गिरिराज सिंह का साथ दिया, तो कम […]
बेगूसराय से अनुज शर्मा
दिनकर की धरती बेगूसराय के मतदाताओं ने सोमवार को अपने वोट की ताकत से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , सीपीआइ के कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन की सियासी तकदीर लिख दी. यहां मोदी का चेहरा और राष्ट्र की सुरक्षा के सवाल ने गिरिराज सिंह का साथ दिया, तो कम शिक्षित वोटरों के लिए भी यह रोजी-रोजगार से बड़ा मुद्दा बना. कन्हैया ने सपने, वादे, स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों को जो समझाया था वह बूथ पर दिखायी दिये. तनवीर का भला उनकी भोली सूरत और परंपरा वोटरों ने किया. बेगूसराय लोकसभा का करीब प्रत्येक बूथ त्रिकोणात्मक मुकाबले का गवाह बना.
पूरे देश में बेगूसराय को चर्चा में लाने वाले चौथे चरण के इस चुनाव में वोटर कोशिश के बाद भी हिंदू–मुस्लिम में विभाजित नहीं हुए. मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. महिलाओं ने खूब उत्साहित होकर मतदान किया. यहां कोई एक रंग की हवा नहीं बनी. अल्पसंख्यक वोटर भी उत्साह में दिखे.
बिहार में वोट जाति पर ही गिरता है यह मान्यता भी टूट गयी. मतदाताओं के रूख के अनुसार बेगूसराय से संसद जाने की लड़ाई विधानसभा क्षेत्रों में बंट गयी. बेगूसराय–मटिहानी में भाजपा कार्यकर्ता खुश थेे, तो तेघड़ा-बखरी विधानसभा क्षेत्र में भाकपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चमक थी. साहेबपुर कमाल में कन्हैया-तनवीर में टक्कर दिखी. कुशवाहा बाहुल्य चेरियाबरियारपुर में तीनों में एक–एक वोट की मारामारी थी. बूथ 239 से लेकर 244 पर राजद का बस्ता नहीं था. रिफाइनरी टाउनशिप के बूथ 108 पर इमरान कन्हैया के पोलिंग एजेंट बने हैं.