पूरे दिन जाम की गिरफ्त में रहा शहर, परेशान रहे लोग

बेगूसराय : मंगलवार का दिन भगवान भास्कर की तपिश और शहर में जाम की समस्या आम जनों को हलकान कर के रख दिया.जाम की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ शहर के सभी रास्तों में भयंकर जाम का नजारा दिखा.शहर में सुबह दस बजे से ही शहर के कालीस्थान चौक,नगरपालिका चौक,मेन मार्केट,पावर हाउस रोड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 6:01 AM

बेगूसराय : मंगलवार का दिन भगवान भास्कर की तपिश और शहर में जाम की समस्या आम जनों को हलकान कर के रख दिया.जाम की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ शहर के सभी रास्तों में भयंकर जाम का नजारा दिखा.शहर में सुबह दस बजे से ही शहर के कालीस्थान चौक,नगरपालिका चौक,मेन मार्केट,पावर हाउस रोड के साथ-साथ अन्य गलियों में भी इ-रिक्शा के अलावा दो पहिया वाहन रेंगते देखे गये. वहीं किसी भी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस बल को जाम हटाते नहीं देखा गया.

चार एंबुलेंस फंसा जाम में :मंगलवार को शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ शहर के सभी सड़कों पर जाम का नजारा दिखा.जाम की वजह से एनएच-31 पर सुभाष चौक से मंडल कारा तक भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे-छोटे वाहन भी जाम में रेंगते दिखे. वहीं लोहियानगर ओवरब्रिज पर भी भारी वाहन जाम में फसे रहे. बस स्टैंड के आसपास तीन एंबुलेंस मरीजों को लिए जाम में फंसे रहे.
वहीं एक खाली एंबुलेंस ले जा रहे चालक ने बताया कि हम मरीज लाने हरपुर जा रहें हैं किंतु यहां जाम ऐसा है कि पहुंचने में लगता है विलंब हो जायेगा. मरीज ले जा रहे एक एंबुलेंस चालक ने बताया कि हम असुरारी से मरीज ले जा रहे हैं. इन्हें हर्ट की समस्या है. अगर सही समय तक डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाने की उम्मीद है.
जाम की वजह से स्कूली गाड़ी में बैठे बच्चे दिखे परेशान :शहर में जाम की समस्याएं तो अक्सर ही देखी जाती है. मंगलवार को सूर्य की तपिश इतनी अधिक थी तो लोग परेशान हो रहे हैं. ऊपर से जाम की समस्या आमलोगों के दिनचर्या पर प्रतिकूल असर डालता है.
दोपहर ढाई बजे के वक्त जाम में विभिन्न स्कूल के वाहन जिसमें छात्र-छात्राएं गर्मी की वजह से परेशान होते देखे गये. विगत दिनों से वायुमंडल के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.ऐसे में निजी विद्यालय संचालकों को भी इस तपती गर्मी में विद्यालय के समय सारणी में बदलाव करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version