मौत को दावत दे रहा है पुल के ऊपर से गुजर रहा तार

गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के कुंवर टोल से होकर कोरियामा गांव को जाने वाली मुख्य सड़क में चंद्रभागा नदी के ऊपर बनाये गये पुल के ऊपर से गुजर रही लटकी हुई बिजली की तार आने जाने वाले लोगों के लिए खतरे को आमंत्रण दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चंद्रभागा नदी पर पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 6:09 AM

गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के कुंवर टोल से होकर कोरियामा गांव को जाने वाली मुख्य सड़क में चंद्रभागा नदी के ऊपर बनाये गये पुल के ऊपर से गुजर रही लटकी हुई बिजली की तार आने जाने वाले लोगों के लिए खतरे को आमंत्रण दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चंद्रभागा नदी पर पूर्व में बनाये गये अंग्रेज के जमाने का पुल कई बाढ़ की विभीषिकाओं को झेल कर अपना अस्तित्व खो चुकी थी. जिसे स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान की अनुशंसा पर पुल निर्माण विभाग के द्वारा नये सिरे से पुल का निर्माण कराया गया है.

लेकिन कुंवर टोल से कोरियामा जाने वाले पथ पर उक्त पुल के ऊपर लटक रहे बिजली की तार लोगों के लिए खतरे की घंटी बनकर लटक रही है . स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल, मोटरसाइकिल या छोटी व बड़ी वाहनों को ले जाने में कड़ी मशक्कतों का सामना कर गुजरना पड़ता है .तार इतनी नीचे लटका हुआ है कि बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान फंस कर टूटने का डर बना हुआ रहता है जिस दौरान विद्युत प्रवाहित तार से होने वाले नुकसान का डर सताते रहता है .जिसके लिए कई बार विद्युत विभाग के कर्मियों को भी जानकारी दी गयी है लेकिन वर्षों से उक्त पुल पर लटके तार को अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version