ट्रेन में महिला के साथ युवक ने की छेड़खानी

बेगूसराय/बक्सर : हावड़ा से चलकर श्रीगंगानगर को जानेवाली अप तूफान एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपित पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक भोजपुर जिले के शाहपुर गांव का रहनेवाला सोनू राठौर बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2019 8:26 AM

बेगूसराय/बक्सर : हावड़ा से चलकर श्रीगंगानगर को जानेवाली अप तूफान एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपित पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक भोजपुर जिले के शाहपुर गांव का रहनेवाला सोनू राठौर बताया जाता है.

बताया जाता है कि बेगूसराय के रहनेवाले प्रमोद सिंह अपनी पत्नी के साथ सोमवार को तूफान एक्सप्रेस से हथिदह स्टेशन से मथुरा जाने के लिए एस- 5 के सीट नंबर 12 पर यात्रा कर रहे थे. जब ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची तो ट्रेन में सोनू राठौर चढ़ गया. जैसे ही ट्रेन आरा से खुली तो सोनू राठौर ने प्रमोद कुमार की पत्नी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इस पर प्रमोद कुमार की पत्नी ने चिल्लाना शुरू किया.
वहीं आसपास के लोगों ने सोनू राठौर को पकड़ लिया और इसकी सूचना एस्काॅर्ट पार्टी और कंट्रोल को दी. कंट्रोल ने इसकी सूचना बक्सर जीआरपी और आरपीएफ को दिया. जैसे ही ट्रेन बक्सर आयी तो जीआरपी ने आरोपित सोनू राठौर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं प्रमोद कुमार के बयान पर सोनू राठौर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया. जीआरपी ने मामला दर्ज करते हुए आवेदन और आरोपित को आरा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version