profilePicture

लड़की के अपहरण का आरोप, प्राथमिकी

बलिया : थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत से एक लड़की को बहला -फुसला कर भगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर लड़की की मां द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:44 AM

बलिया : थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत से एक लड़की को बहला -फुसला कर भगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर लड़की की मां द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है.

थाना को दिये आवेदन में लड़की की मां ने गांव के ही विजय चौधरी सहित पांच अन्य लोगों पर लड़की भगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि सोमवार की रात एक ही कमरे में मेरी बेटी और हम सोये थे.
देर रात अचानक नींद खुली तो देखा कि मेरी पुत्री नहीं है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही विजय चौधरी सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य बहला-फुसलाकर लड़की को उजले रंग की बोलेरो गाड़ी से भगा ले गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि इसकी शिकायत करने गया तो विजय चौधरी एवं उसके परिवार के सदस्य गाली- गलौज कर मुझे भगा दिया.
उन्होंने आरोपित द्वारा फोन पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि पीड़ित लड़की की मां के द्वारा दिये गये आवेदन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version