यात्रियों की सुरक्षा में कोताही बरतने पर नपेंगे कर्मी

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक हाजीपुर अरुण कुमार शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता,सीनियर डीएमइ नितिन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने गुरुवार को बरौनी जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर महाप्रबंधक श्री शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर श्री गुप्ता ने डीजल लॉबी, कर्मचारी रनिंग रूम, लिफ्ट,प्लेटफाॅर्म स्थित विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:45 AM

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक हाजीपुर अरुण कुमार शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता,सीनियर डीएमइ नितिन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने गुरुवार को बरौनी जंक्शन का निरीक्षण किया.

इस दौरान अपर महाप्रबंधक श्री शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर श्री गुप्ता ने डीजल लॉबी, कर्मचारी रनिंग रूम, लिफ्ट,प्लेटफाॅर्म स्थित विभिन्न स्टॉलों, वीआइपी प्लेटफाॅर्म संख्या- चार-पांच एवं लिफ्ट का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि यात्रियों के बेहतर सुविधाओं के साथ रेलवे संकल्पित है.
साथ ही स्टेशन समेत रेलवे परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने की बात कही.वहीं ट्रेनों के परिचालन को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्देश देते हुए समय पर परिचालन करने की बात कहीं. श्री शर्मा ने कहा कि महिला समेत अन्य यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा में कोताही बरतने वाले तैनात कर्मी नपेंगे.
स्टेशन परिसर में ठेला गाड़ी से विभिन्न ट्रेनों में बेडरॉल पहुंचाने की व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. वहीं कर्मचारी रनिंग रूम के निरीक्षण को पहुंचे अपर महाप्रबंधक व डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों ने रनिंग रूम की व्यवस्था देख रनिंग रूम प्रभारी सुबोध पोद्दार की प्रशंसा की .
जबकि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव, डीएम तिवारी,जीवानंद मिश्रा,प्रमोद कुमार एवं शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार गोस्वामी ने कर्मचारियों की बेहतर सुविधाएं एवं सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा मूलभूत आवश्यकताओं समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक हाजीपुर को स्मार पत्र सौंपा. इस दौरान श्री शर्मा ने कर्मचारियों की हित और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
गढ़हारा यार्ड का भी हुआ निरीक्षण : गढ़हारा. पूर्व मध्य रेलवे के गढ़हारा यार्ड परिसर में प्रस्तावित सिक लाइन यार्ड के निर्माण लेकर स्थल निरीक्षण को लेकर अपर महाप्रबंधक हाजीपुर अरुण कुमार शर्मा,प्रधान मुख्य सामग्री भंडार प्रबंधक हाजीपुर एनके सिन्हा एवं मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी ने गढ़हारा यार्ड का भी निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version