440 वोल्ट तार की चपेट में आने से युवक की गयी जान
भगवानपुर : जगदीशपुर गांव में बुधवार को अचानक 440 वोल्ट बिजली तार गिर जाने से एक 40 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी दिनेश राय अपने घर के बगल में ही भुस्कार में भूसा रख रहा था. अचानक 440 वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार उनके शरीर […]
भगवानपुर : जगदीशपुर गांव में बुधवार को अचानक 440 वोल्ट बिजली तार गिर जाने से एक 40 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी दिनेश राय अपने घर के बगल में ही भुस्कार में भूसा रख रहा था. अचानक 440 वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार उनके शरीर को स्पर्श करते हुए जमीन पर जा गिरा. जिससे दिनेश राय करेंट की चपेट में आ गये, जिससे उनकी तत्क्षण मौके पर ही मौत हो गयी.
इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इधर विधायक रामदेव राय, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बिजली विभाग के जेइ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, जेइ अरविंद कुमार, एसडीओ शशि कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली .
उपस्थित लोगों की मांग पर बिजली विभाग के एसडीओ शशि कुमार ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में मृतक के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह घटना जर्जर तार रहने के कारण होती रहती है. इसलिए सभी जर्जर तार बदले जाएं. इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.
उठौ न हो पापा, तोहरा बिना केना रहबै हो पापा : दिनेश राय की मौत के बाद मृतक की 8 वर्षीया पुत्री पिता की लाश को देख कर रोते हुए यही कहती रही कि उठौ न हो पापा तोहरा बिना केना रहबै. जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी .वहीं दूसरी और दिनेश की पत्नी मीना देवी का भी रो-रोकर हाल बेहाल था. इस घटना से बिजली विभाग पर लोगों में काफी आक्रोश दिखा.